चेन्नई:
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत पर बधाई देते हुए राज्य में सत्ता गंवाने वाली भाजपा पर तीखा हमला बोला है. स्टालिन ने शनिवार देर रात पड़ोसी राज्य कर्नाटक के चुनाव परिणाम के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा, “द्रविड़ परिवार की भूमि से भारतीय जनता पार्टी का उखड़ना विपक्षी दलों के लिए 2024 के चुनावों के लिए एक बड़ा संकेत है।” आइए हम साथ आएं और भारत में लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों को बहाल करें।”

स्टालिन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि राहुल गांधी की सांसद के रूप में अयोग्यता का मुद्दा बीजेपी के खिलाफ उठाए गए कई मुद्दों में से एक था, जिसके आधार पर कर्नाटक के लोगों ने बीजेपी विरोधी वोट दिया. इसके साथ ही स्टालिन ने व्यक्तिगत रूप से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार को फोन कर जीत की बधाई दी।

स्टालिन ने कहा, ”राहुल गांधी को एक सांसद के रूप में अनुचित अयोग्यता का मुद्दा, राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ जांच एजेंसियों का दुरुपयोग, हिंदी को थोपना, भाजपा सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार मतदान के समय कर्नाटक के लोगों के दिमाग में गूंज रहा था और वह भाजपा के प्रतिशोध को सबक सिखाकर कन्नड़ गौरव को बरकरार रखा है।

उन्होंने कहा, ‘द्रविड़ परिवार की जमीन बीजेपी से मुक्त करा दी गई है. अब आइए हम सब मिलकर भारत में लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों को बहाल करने और 2024 जीतने के लिए काम करें।” इससे पहले भी स्टालिन बीजेपी विरोधी विपक्षी पार्टियों से 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को टक्कर देने के लिए एक मंच पर आने की लगातार अपील करते रहे हैं. भाजपा और कांग्रेस के अलावा तीसरे मोर्चे के संबंध में, स्टालिन ने स्पष्ट कर दिया कि ऐसा कोई भी प्रयास “निरर्थक” था और इससे कोई लाभ नहीं होगा।

स्टालिन ने अपने 70वें जन्मदिन समारोह में कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए विपक्षी दलों के गठबंधन को और मजबूत करने पर जोर दिया।