नई दिल्ली: अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने एक बार फिर अपने बयान के चलते सुर्खियों में हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL)के कर्मचारियों को उन्होंने गद्दार कहा है। उन्होंने कहा कि इस कंपनी के कर्मचारी नामी कंपनी को आगे ले जाने के लिए काम नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा कि निजीकरण के बाद बीएसएनएल से 88 हजार कर्मचारियों को निकाला जाएगा।

हेगड़े ने यह बयान 10 अगस्‍त को उत्‍तर कन्‍नड़ा संसदीय क्षेत्र स्थित कुमता में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया। उन्होंने कहा कि BSNL देश पर धब्बा है क्योंकि पैसा, बुनियादी ढांचा और बाजार मुहैया कराने के बाद भी टेलीकॉम कंपनी के कर्मचारी काम करने से मना कर देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि 88000 से अधिक कर्मचारियों को निकाल दिया जाएगा, क्योंकि सरकार बीएसएनएल का निजीकरण करेगी।