टीम इंस्टेंटखबर
विवादित कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा भाजपा सांसद हरनाथ सिंह इतना तिलमिला गए कि उन्होंने किसान नेता राकेश टिकैत को विदेशी एजेंट बता दिया.

राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह ने मैनपुरी में किसान नेता पर हमला बोलते हुए कहा कि राकेश टिकैत विदेशी ताकतों के संपर्क में हैं इसलिए उनकी संपत्ति की जांच होनी चाहिए.

हालांकि कृषि कानून को वापस लिए जाने के ऐलान के बाद भी सबसे बड़ा सवाल यही बना हुआ है कि किसानों का धरना आखिरकार कब खत्म होगा. इस पर सवाल पूछे जाने पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि सरकारी टीवी से घोषणा हुई है. उन्होंने कहा कि अगर कल इसपर बातचीत करनी पड़े तो किससे करेंगे?

राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन के दौरान 750 किसान शहीद हुए, 10 हजार मुकदमे हैं. बगैर बातचीत के कैसे चले जाएं. प्रधानमंत्री ने इतनी मीठी भाषा का उपयोग किया कि शहद को भी फेल कर दिया. हलवाई को तो ततैया भी नहीं काटता. वह ऐसे ही मक्खियों को उड़ाता रहता है.