दिल्ली:
भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अगले अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शामिल होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज किया है। सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्विटर पर डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पेश की दावेदारी पर पूछे गये सवाल के जवाब देते हुए कहा, “क्या मोदी इस बार भी हिम्मत करेंगे ??? ‘अगली बार ट्रंप सरकार’ कहने की”

दरअसल बीते अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में जब निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साल 2019 में दूसरे कार्यकाल के लिए दावेदारी पेश की थी तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में भारतीय अमेरिकी नागरिकों के बीच ट्रंप के पक्ष में प्रचार करते हुए कहा था “अगली बार ट्रंप सरकार”।

उस वक्त पीएम मोदी ने कार्यक्रम में तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मंच साझा करते हुए कहा था, “भारत में हम राष्ट्रपति ट्रंप से बहुच अच्छी तरह से जुड़े हैं। अमेरिका में अबकी बार ट्रंप सरकार।”

लेकिन साल 2019 के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को हार का सामना करना पड़ा था और अमेरिकी जनता ने उनकी दक्षिणपंथी नीतियों को खारिज करते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन के पक्ष में वोट करते हुए उन्हें राष्ट्रपति पद की कमान सौंपी थी। लेकिन एक बार फिर राष्ट्रपति पद की ख्वाहिश रखते हुए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीसरी बार व्हाइट हाउस की दौड़ में शामिल होने का ऐलान कर दिया है।