लखनऊ: लख़नऊ के पश्चिमी क्षेत्र से भाजपा के विधायक सुरेश श्रीवास्तव का कोरोना के कारण निधन हो गया है. वे बीते 7 दिनों से वेंटिलेटर पर थे, कोरोना संक्रमण के बाद से उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. भाजपा विधायक ने 76 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस ले ली है.

भाजपा विधायक सुरेश चंद्र श्रीवास्तव लगभग 15 दिन पहले कोरोना संक्रमित हुए थे. भाजपा विधायक के साथ में उनके निजि सचिव भी कोरोना संक्रमित हुए थे.

बीजेपी विधायक लंबे अरसे से जन सेवा में जुड़े हुए थे वह एक अनुभवी एवं कद्दावर राजनेता थे. सुरेश श्रीवास्तव बाल्यकाल से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए थे.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी दुःख व्यक्त करते हुए कहा है ”विधायक सुरेश श्रीवास्तव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं. मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों व समर्थकों के साथ हैं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे एवं परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे.