दिल्ली:
आने वाले साल 2024 में लोकसभा चुनाव हैं, जिसे लेकर भाजपा ने अभी से कमर कसनी शुरू कर दी है। बीजेपी की ओर से लोकसभा से पहले 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दिख रही सक्रियता और नेताओं के टिकट बरवारे से लोकसभा को लेकर बनाई गई रणनीति साफ हो जाती है। बीजेपी की ओर से आगामी विधानसभा चुनावों के लिए एक खास प्लान बनाया गया है, जिसके चलते चुनावी राज्य यानी मध्य प्रदेश, राजस्थान के साथ तेलंगाना में भाजपा ने अपने बड़े और राष्ट्रीय स्तर के दिग्गज नेताओं को चुनावी मैदान में उतारा है। विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय स्तर के बड़े चेहरों को उतारने की इस रणनीति को राजनीतिक विशेषज्ञ लोकसभा चुनाव की तैयारी से जोड़कर देख रहे हैं।

भाजपा की लोकसभा चुनाव को लेकर गंभीरता इस बात से समझी जा सकती है कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने अगले माह 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में मिजोरम को छोड़कर मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कुल मिलाकर 21 चर्चित सांसदों को टिकट देकर चुनावी रणभूमि में उतारा है। आपको बताते चलें कि इन चार राज्यों के साथ अगले महीने महीने मिजोरम विधानसभा में भी चुनाव होने हैं। कुछ विशेषज्ञ बताते हैं कि भाजपा की ओर से विधानसभा चुनाव में बड़े चेहरों को टिकट देना एक बड़ी रणनीति है, जिसके चलते भाजपा आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारी भी परखने का प्रयत्न भी करेगी।