साइकिल पर सवार हुए भाजपा-बसपा के सात विधायक

तौक़ीर सिद्दीक़ी
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आज कहा प्रदेश में नई सरकार आने वाली है इसलिए मेरा मौजूदा सरकार के मुखिया से कहना है कि वह दिवाली पर अच्छे से घर की साफ़ सफाई करवा दें, ताकि धुंए के सारे निशान मिट जाए और बाकी सब हटवा दें जिससे कि आने वाली सरकार को वहां कुछ न मिले। अखिलेश ने साथ ही कहा कि भाजपा परिवार अब भागता परिवार दिखेगा।

सपा प्रमुख आज पार्टी कार्यालय में भाजपा एक और बीएसपी के 6 विधायकों के सपा में शामिल होने के अवसर पर मीडिया को सम्बोधित कर रहे थे. साइकिल पर सवार होने वाले बसपा के 6 बाग़ी विधायकों असलम राइनी – श्रावस्ती, असलम अली चौधरी -हापुड़, मुजतबा सिद्दीकी – प्रयागराज, हाकिम लाल बिंद – प्रयागराज, हरगोविंद भार्गव – सीतापुर और सुषमा पटेल – जौनपुर शामिल हैं, वहीँ बीजेपी की नीतियों के मुखर आलोचक सीतापुर से विधायक राकेश राठौर ने भी बीजेपी को छोड़कर सपा का दामन थाम लिया है।

अखिलेश ने कहा कि जनता इतनी दुखी है कि आने वाले चुनाव में भाजपा का सफाया होगा, सपा प्रमुख ने भाजपा लोककल्याण संकल्प पत्र को 90 प्रतिशत पूरा किये जाने के भाजपा के दावे का भी मज़ाक उड़ाया। अखिलेश ने भाजपा पर बुंदेलखंड की जनता के साथ धोकेबाज़ी का आरोप भी लगाया।

अखिलेश ने नौजवान बेरोज़गारों की बात करते हुए कहा कि नौकरी मांगने वाले नौजवानों पर इस सरकार ने जिस तरह लाठियां बरसाई हैं, इस बार वह नौजवान वोट डाल डालकर भारतीय जनता पार्टी का सफाया करने जा रहा है. सपा प्रमुख ने कांग्रेस और भाजपा को एक ही सिक्के के दो पहलू बताते हुए कहा कि दोनों में कोई फ़र्क़ नहीं है.