लखनऊ ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सभी वर्ग के लोगों को जोड़ने का काम किया। इस आधार पर मैं कह सकता हूं कि इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जाना होगा।

एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में जब उनसे पूछा गया कि सपा बसपा का गठबंधन नहीं जीत पाया तो अकेली समाजवादी पार्टी चुनाव कैसी जीतेगी इसपर अखिलेश ने कहा, ‘सपा ने इस बार हर वर्ग के लोगों को जोड़ा है, चाहे वो पिछड़े हो, दलित हो या किसी भी वर्ग के लोग आए हो, उस आधार पर मैं कह सकता हूं कि इस बार भाजपा का उत्तर प्रदेश से जाना तय है।’

अखिलेश ने कहा, ‘बीजेपी ने जाति पर भ्रम फैलाया। देश के सभी दल चाहते हैं कि जाति जनगणना हो, बीजेपी क्यों नहीं चाहती कि जाति जनगणना हो। समाजवादी पार्टी चाहती है कि जाति के आधार पर जनगणना हो जाए और जिसका जितना प्रतिनिधित्व है उस अनुपात में उसे अधिकार मिले।’

उन्होंने कहा कि सरकार यह जानती है कि पिछड़े जब अपनी आबादी जान जायेंगे और अपनी हिस्सेदारी मांगेंगे। भाजपा पिछड़ों को उनका हक नहीं देना चाहती इसलिए वह जातीय जनगणना नहीं करा रही।

मोदी-योगी सरकार द्वारा किए जा रहे विज्ञापन पर उन्होंने कहा कि जिनके पास धन है वो विज्ञापन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ईमानदार होने का दावा करती है लेकिन कृपया बताइए कि आपने गंगा प्रोजेक्ट पर कितने खर्च किए। क्राइम बहुत ज्यादा है। सरकार केवल विज्ञापन पर खर्च कर रही है।

अखिलेश यादव ने कहा कि योगी सरकार के अंडर में कोई भी सच नहीं बोल सकता है। NCRB डेटा सच्चाई दिखाता है। महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ सकता है। हर तरीके का अपराध बढ़ा है। राज्य सरकार द्वारा विकास और निवेश के दावों को झूठा बताते हुए कहा कि निवेश के नाम पर सिर्फ अमेरिका की बिल्डिंग और कोलकाता का पुल बनाया गया।

अखिलेश ने कहा, भाजपा को उत्तर प्रदेश का विकास करना नहीं है। छात्रों को लैपटॉप देना नहीं है। मेडिकल कॉलेज बनाना नहीं है। सिद्धार्थनगर में भगवान बुद्ध के नाम से यूनीवर्सिटी बना रहे थे सपा सरकार में उसका बजट क्यों रोक दिया?

किसानों पर पूछे गए सवाल पर अखिलेश ने कहा, केवल पश्चिमी उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश का किसान जानता है कि भारतीय जनता पार्टी ने किसानों को धोखा देने का काम किया है। किसान जानता है अगर यह काले कृषि कानून पास हो गए तो हो सकता है उसे अपने खेत में मजदूरी करनी पड़ जाए।

अखिलेश ने जनता की बढ़ती नाराज़गी का ज़िक्र करते हुए कहा कि भाजपा के सांसदों, विधायकों की कुटाई हो रही है। जिस तरह मंत्रियों को अपमानित होना पड़ रहा है। गावों में होने घुसने नहीं दिया जा रहा है। उसको देख कर लग रहा है कि सपा 400 सीटें भी जीत सकती है चुनाव में। उन्होंने कहा कि अयोध्या में जो गरीब यादव थे, जो 100 साल से वहां रह रहे थे, उनके घर पर बुलडोजर क्यों चल गया आधी रात में? इसीलिए बुलडोजर चला क्योंकि वह यादव थे!

महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत पर अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 40 संतो से ज्यादा की हत्याएं हो चुकी है भाजपा सरकार में। संतों ने सुरक्षा मांगी भाजपा सरकार ने उन्हें सुरक्षा नहीं दी।

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर पूछे गए सवाल पर अखिलेश ने कहा कि 100 सीटे लड़कर वह उत्तर प्रदेश में सरकार बनाना चाहते हैं या भारतीय जनता पार्टी की सरकार को लाना चाहते हैं यह जनता देखेगी। बिहार का चुनाव भी जनता ने देखा है।

प्रदेश में योगी सरकार कानून व्यवस्था पर लगाम लगाने और अपराधियों को जगह जेल में होने के दावे पर अखिलेश ने कहा कि एक तरफ फ़र्ज़ी मुकदमों में लोगों को फंसाने का काम हो रहा है और सीएम अपने मुकदमे वापस ले रहे है और दूसरों को जेल भेज रहे हैं। यह सरकार की नियत है। अखिलेश ने कहा कि आजम खान जी पर सारे मुकदमे फर्जी हैं। उन्हें 1 साल से ऊपर हो गया गलत तरीके से जेल में डाल रखा है सरकार ने।