दिल्ली:
बीजेपी ने चुनावी राज्यों में बड़ा फेरबदल किया है. पार्टी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के चुनाव प्रभारी बदल दिए हैं. यहां पार्टी ने नए नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है. बीजेपी ने कुछ केंद्रीय मंत्रियों को भी चुनाव प्रभारी बनाया है.

केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव को मध्य प्रदेश का चुनाव प्रभारी बनाया गया है. उनके साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को राज्य का सह प्रभारी बनाया गया है.

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को चुनाव प्रभारी बनाया गया है. जबकि गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और हरियाणा बीजेपी नेता कुलदीप विश्नोई को सह-चुनाव प्रभारी बनाया गया है.

छत्तीसगढ़ का प्रभार संगठन के दिग्गज नेता ओपी माथुर को सौंपा गया है. जबकि उनके साथ केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया को सह प्रभारी बनाया गया है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को तेलंगाना में चुनाव प्रभारी बनाया गया है. जबकि उनके साथ सुनील बंसल को सह चुनाव प्रभारी बनाया गया है.