देश

बिलकिस बानो केस: सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को लगाई फटकार, अंतिम सुनवाई 2 मई को

दिल्ली:
सुप्रीम कोर्ट 2 मई को बिलकिस बानो मामले में दोषियों की रिहाई को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगा. बिलकिस बानो मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए गुजरात सरकार को चेतावनी दी और पूछा कि दोषियों को क्यों बख्शा गया? इसके लिए एक मई तक सुप्रीम कोर्ट में जवाबी हलफनामा दाखिल किया जाए।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, अगर सरकार रिहाई की वजह नहीं बताती है तो हम निष्कर्ष निकालेंगे। गुजरात सरकार ने 28 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में वादा किया था कि वह दोषियों की रिहाई से जुड़ी सभी फाइलें पेश करेगी. सुनवाई में एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार द्वारा अपनी फाइलें नहीं दिखाने पर तीखी टिप्पणी की. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, सरकार दोषियों को रिहा करने का कारण बताए. सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि जो बिलकिस के साथ हुआ वो कल किसी के साथ भी हो सकता है.

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा की गई एक और महत्वपूर्ण टिप्पणी यह है कि, सेब की तुलना संतरे से नहीं की जा सकती, उसी तरह एक नरसंहार की तुलना हत्या से नहीं की जा सकती। बिल्किस मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस केएम जोसेफ और जस्टिस बीवी नागरत्न की बेंच ने गुजरात सरकार की आलोचना की. न्यायमूर्ति केम जोसेफ ने टिप्पणी की कि आज बिलकिस बानो का मामला है। कल यह आप या मैं हो सकते हैं। ऐसे में इसके तय मानक होने चाहिए। यदि आप हमें कारण नहीं बताते हैं, तो हम अपने निष्कर्ष निकाल लेंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने दोषियों को दी गई पैरोल पर टिप्पणी की। सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए एएसजी एसवी राजू ने कहा कि हम 1 मई तक विचार करेंगे कि फाइल दाखिल की जाए या नहीं। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 2 मई को दोपहर 2 बजे होगी। बता दें कि 2002 में गोधरा कांड के दौरान बिलकिस बानो के साथ रेप हुआ था। और परिवार के सदस्यों की हत्या कर दी गई। इस मामले में 11 लोगों को दोषी ठहराया गया था। 15 अगस्त 2022 को एक कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर गुजरात सरकार ने इन दोषियों को समय से पहले रिहा कर दिया.

Share

हाल की खबर

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024

चौथे चरण के चुनाव में 41 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024…

मई 4, 2024

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024