नई दिल्ली:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान किया जा चुका है। इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने भी चुनाव को लेकर पहली प्रतिक्रिया दी है।

रेस में जदयू कहीं नहीं
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करते हैं। इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि इस रेस में जदयू कहीं नहीं है। उन्होंने कहा कि राजद की सीधी लड़ाई भाजपा से है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के लोग नीतीश कुमार की सरकार को सत्ता से बाहर करना चाहते हैं।

पटना में निकली रैली
इससे पहले आज तेजस्वी यादव ने भाई तेजप्रताप यादव के साथ मिलकर पटना में एक रैली निकलकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को किसान विरोधी बताने का प्रयास किया है।

चुनावी तारीखों का एलान
चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव-2020 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस बार बिहार चुनाव तीन चरणों में करवाया जाएगा।