टीम इंस्टेंटखबर
ब्राह्मण समाज को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के पिता नन्द कुमार की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गयी है. भूपेश बघेल ने अपने पिता के बयान पर खेद प्रकट किया है और अपने पिता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात भी कही है.

सीएम बघेल ने इससे पहले कहा था कि उनके 86 साल के पिता कानून के ऊपर नहीं है.।उनके कथित बयान को लेकर पुलिस कानूनी तरीके से कार्रवाई की जाएगी। बघेल ने साफ तौर पर कहा कि पिता से उनके वैचारिक मतभेद शुरू से हैं, यह बात सभी को पता है। उन्होंने कहा कि मैं उनके बेटे के रूप में उनका सम्मान करता हूं। लेकिन, राज्य के मुख्यमंत्री होने के नाते उनकी गलती को माफ नहीं किया जा सकता।

उल्लेखनीय है कि नन्द कुमार बघेल ने पिछले दिनों यूपी प्रवास के दौरान दिए बयान में ब्राह्मणों को विदेशी बताया था। इससे नाराज होकर सर्व ब्राह्मण समाज के बैनर तले तमाम लोग शनिवार को परशुराम मंदिर के बाहर इकट्ठा हो गए। वहां से लोगों ने नंद कुमार बघेल के पुतले को सुभाष चौक में आग लगा दी। इस दौरान लोगों ने नारेबाजी करते हुए कोतवाली तक रैली निकाली और विरोध प्रदर्शन दर्ज किया है।