स्पोर्ट्स डेस्क
वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अब इस फॉर्मेट में बड़े बदलाव की वकालत की है. बेन स्टोक्स का मानना है कि इस फॉर्मेट को अगर 40 ओवर का कर दिया जाए तो ये ज्यादा बेहतर रहेगा. जिस तरह से टी20 के साथ द हंड्रेड टूर्नामेंट भी चल रहा है ऐसे में स्टोक्स ने 40 ओवरों के वनडे का सुझाव भी दिया.

बेन स्टोक्स ने कहा, ‘आप इंग्लैंड में देख सकते हैं उन्होंने द हंड्रेड के रूप में एक पूरी तरह से अलग फॉर्मेट तैयार किया और वह टी-20 के साथ चल रहा है. इस पर गौर किया जा सकता है. यह मेरी निजी राय है कि वह 50 ओवरों के मैच को 40 ओवरों का कर सकते हैं.’ स्टोक्स ने कहा, ‘क्योंकि बहुत ज्यादा क्रिकेट खेला जा रहा है और क्या तीनों फॉर्मेट को बनाए रखने के लिए यह एक तरीका हो सकता है. मुझे लगता है अगर वनडे को 50 की बजाय 40 ओवर का कर देते हैं तो यह एक समाधान हो सकता है.’

स्टोक्स ने कहा कि वनडे से संन्यास लेना उनके लिए मुश्किल फैसला था लेकिन उन्होंने अपने करियर को लंबा खींचने के लिए यह फैसला किया. उन्होंने कहा, ‘यह काफी मुश्किल फैसला था लेकिन इसके साथ ही इससे मेरे लिए चीजें आसान हो गई. मैं काफी समय से इस पर विचार कर रहा था कि मुझे लिमिटेड ओवरों के किसी एक फॉर्मेट को छोड़ना होगा.’