अदनान
आज सुबह जब एक अंग्रेजी अखबार के हवाले से मीडिया में यह बात गश्त करने लगी कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली विश्व कप के बाद दोनों शॉर्टर फॉर्मेट की कप्तानी छोड़कर सिर्फ टेस्ट मैचों में कप्तानी करेंगे तो हर कोई हैरान रह गया. सवाल टाइमिंग पर उठने लगे कि जब विश्व कप बिलकुल नज़दीक है तो इस तरह की बातें क्यों। बहरहाल BCCI ने मौके की नज़ाकत को समझते हुए सामने आकर इस खबर को अफवाह बताते हुए इसका खंडन किया.

बीसीसीआई के ट्रेजरर अरुण धूमल ने सोमवार को मीडिया में फैली उन खबरों को पूरी तरह से बकवास करार दिया है जिसमें बोर्ड को स्प्लिट कैप्टेंसी का फैसला लेने के बारे में दावा किया गया है। धूमल ने साफ किया कि विराट कोहली भारतीय टीम के लिये तीनों प्रारूपों में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते रहेंगे और रोहित शर्मा को फिलहाल टीम की कप्तानी नहीं सौंपी जा रही है।

उल्लेखनीय है कि रिपोर्ट के अनुसार यूएई में 17 अक्टूबर से खेले जाने वाले टी20 विश्वकप के बाद रोहित शर्मा को सीमित ओवर्स प्रारूप में भारतीय टीम की कप्तानी दिये जाने का फैसला किया गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार कोहली ने टीम मैनेजमेंट और रोहित शर्मा को अपने इस फैसले के बारे में पहले से अवगत करा दिया गया है।

खबर के अनुसार खुद विराट कोहली ने ऐसा करने का निर्णय लिया है ताकि वो अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान लगा सकें। यहां पर गौर करने वाली बात है कि विराट कोहली पिछले 2 साल से अपनी बल्लेबाजी में संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वो अपने करियर में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट हुए हैं तो वहीं पर उनके बल्ले से किसी भी प्रारूप में शतक नहीं आ सका है।