भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के यूएई में आयोजन के लिए सरकार से अनुमति मिलना बाकी है। बीसीसीआई द्वारा इसकी इजाजत लेने के लिए सरकार के पास आवेदन किए 10 दिन हो चुके हैं। लेकिन संबंधित मंत्रालयों द्वारा अब भी इस टी20 लीग के यूएई में आयोजन को हरी झंडी दिया जाना बाकी है।

सरकार की मंजूरी के बिना न तो आईपीएल की तारीखों का आधिकारिक ऐलान किया जा सकता है और न ही इसके कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा सकता है। यहां तक कि अमीरात क्रिकेट बोर्ड के साथ पेपरवर्क भी भारत सरकार की इजाजत के बिना लंबित है।

बीसीसीआई इस समय अजीबोगरीब स्थिति में है। फ्रेंचाइजी, ब्रॉडकास्टर और अन्य हितधारकों की ‘घबराहट’ हर दिन बीतने के साथ बढ़ रही है। सरकार की अनुमति के बिना न तो बीसीसीआई और न ही इसमें शामिल कोई अन्य हितधारक लीग के लॉजिस्टिक्स (logistics) को अंतिम रूप दे सकता है जो सिर्फ 48 दिन दूर है।

सरकार से एनओसी (NOC) के बिना, अब रविवार दोपहर को होने वाली आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक की प्रासंगिकता पर भी सवालिया निशान लग गया है।