• बांसुरिया धुन बंजारा में सम्मानित कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति
    लखनऊ
    कोरोना और समय की धुंध में छिप गये विभिन्न विधाओं के कलाकारों के लिये आगे आयी धुन बंजारा सुर संगम ने आज यहां बुद्धा रिसर्च ऑडिटोरियम, गोमतीनगर में आयोजित बांसुरिया धुन बंजारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों को सम्मानित किया और बाद में इन्हीं कलाकारों ने अपनी विधाओं की प्रस्तुति कर मौजूद लोगों का मन मोह लिया। इससे पहले इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व डिप्टी सीएम डा0 दिनेश शर्मा ने किया। इस मौके पर विष्णु शंकर श्रीवास्तव, पूर्व सांसद प्रतिनिधि, योगी आदित्यनाथ एवं संयोजक, गोरक्षनाथ पूर्वांचल विकास मंच, समाज सेवी राजीव मिश्रा, संस्कृति विभाग के अध्यक्ष कमलेश पाठक, प्रदीप शुक्ला ,पद्मा गिडवानी, धुन बंजारा सुर संगम की अध्यक्ष मंजू श्रीवास्तव, महासचिव दिव्या शुक्ला सहित काफी संख्या में प्रमुख लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंजू श्रीवास्तव, स्वरा त्रिपाठी, रुपाली व यूपिका ने गणेश वंदना, सरस्वती वंदना व माता रानी के भजन को स्वर देकर किया। लगभग तीन घण्टे तक चले इस कार्यक्रम में पद्मश्री विद्या बिंदु सिंह, यश भारती पुरस्कार से सम्मनित गुरु मां कमला श्रीवास्तव, यश भारती सम्मानित केवल श्रीवास्तव, कथक की गुरु मां मीरा दीक्षित, मयंक रंजन, फ़िल्म निर्माता निर्देशक प्रभात वर्मा, मोहित कपूर की मौजूदगी ने धुन बंजारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की रौनक को बढ़ा दिया। कार्यक्रम के दौरान मंजू सिंह व उनके ग्रुप का स्वागत नृत्य हो या फिर गुरू मां मीरा दीक्षित व उनके श्रृंगारी दल का कथक नृत्य ने सबका दिल जीत लिया। वहीं अन्य कलाकारों राघवेंन्द्र, जितेन्द्र, गुरू मां कमला, मोहित कपूर, रंजना मिश्रा, गुरूजी, रूपाली व यूपिका के साथ उन्नति फाउण्डेशन की प्रस्तुति भी मंत्रमुग्ध कर देने वाली थी। कार्यक्रम के अन्त में फैशन शो का भी आयोजन किया गया। अंत में कार्यक्रम के संयोजकों अमित श्रीवास्तव, रोहित सिंह, करुणेश पांडेय, शैलजा पांडेय, धुन बंजारा का सरदार विनय श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव और राजेश पांडेय का के योगदान को भी सराहा गया।