स्पोर्ट्स डेस्क
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार को बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए रोमांचक मैच में आखिरी बॉल पर काफी नाटकीय घटनाओं के बाद आखिरकार बांग्लादेश ने 3 रनों से जीत दर्ज की. दरअसल, मैच में जिम्बाब्वे टीम को आखिरी बॉल पर 5 रनों की जरूरत थी, जिसे वह नहीं बना सकी. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाड़ी जश्न मना ही रहे थे और जिम्बाब्वे के खिलाड़ी पवेलियन लौट गए थे. मगर यहां अंपायर ने नोबॉल देकर सस्पेंस बढ़ा दिया.

बांग्लादेश के विकेटकीपर नुरुल हसन ने आखिरी बॉल पर जिम्बाब्वे के खिलाड़ी ब्लेसिंग मुजारबानी को स्टम्प आउट किया था. मगर थर्ड अंपायर ने देखा कि विकेटकीपर ने बॉल को स्टम्प के आगे से पकड़ा था. ऐसे में आखिरी गेंद को नोबॉल करार दिया. ऐसे में जिम्बाब्वे को एक रन और मिल गया.

इस तरह आखिरी बॉल खेलने के लिए अंपायर ने सभी खिलाड़ियों को मैदान पर वापस बुलाया. इस बार जिम्बाब्वे को आखिरी बॉल पर 4 रनों की जरूरत थी, लेकिन मुजारबानी एक बार यह रन बनाने में असफल रहे. आखिरी ओवर बांग्लादेश के लिए मोसद्देक हुसैन ने किया.

बांग्लादेश टीम ने दूसरी जीत दर्ज कर पाकिस्तान टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इस जीत के साथ ही बांग्लादेश टीम के तीन मैचों में 4 पॉइंट्स हो गए हैं. इसके साथ ही वह अपने सुपर-12 के ग्रुप-2 में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. उसने ग्रुप में शामिल साउथ अफ्रीका (3) और जिम्बाब्वे (3) को भी पीछे छोड़ दिया है. जबकि टीम इंडिया अपने दोनों मैच जीतकर 4 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है.

मैच में बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. इसके बाद टीम की शुरुआत खराब रही और उसने 31 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए थे. फिर ओपनर नजमुल हुसैन सांतो ने 55 बॉल पर 71 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 7 विकेट पर 150 तक पहुंचाया. सांतो के अलावा अफीफ हुसैन ने 29 रन बनाए.

151 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने 35 रनों पर ही टॉप-4 विकेट गंवा दिए थे. यहां से सीन विलियमस ने मोर्चा संभाला, लेकिन टीम को आखिर में जीत नहीं दिला सके. उन्होंने 43 बॉल पर 64 रनों की पारी खेली. जिम्बाब्वे ने 8 विकेट गंवाकर 147 रन बनाए और 3 रनों से मैच गंवा दिया.