शाकिब अल हसन के शानदार प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने सोमवार को खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को 50 रनों से धो दिया. इसके साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में खुद को क्लीन स्वीप होने से बचा लिया. हार के बाद बाद भी इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली.

बांग्लादेश ने चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 246 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 43.1 ओवर में 196 रन ही बना सकी. मेहमान टीम के लिए जेम्स विंसे ने 38, फिल सॉल्ट ने 35 और क्रिस वोक्स ने 34 रन बनाए.

बांग्लादेश के लिए इस मुकाबले में शाकिब ने बल्ले और गेंद से धमाकेदार प्रदर्शन किया. शाकिब ने पहले तो बल्लेबाजी में 71 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 75 रन की शानदार पारी खेली. इसके साथ वनडे में उन्होंने अपने 7000 रन भी पूरे कर लिए. उनके अलावा मुश्फिकुर रहीम ने 70 और नजमुल हसन शांटो ने 53 रन का योगदान दिया. शाकिब ने दूसरे वनडे में भी 58 रनों की शानदार पारी खेली थी.

बल्लेबाजी में कमाल करने के बाद शाकिब ने गेंदबाजी में भी इतिहास रच दिया. वह 300 वनडे विकेट लेने वाले पहले बांग्लादेशी बॉलर बन गए हैं. उन्होंने रेहान अहमद को आउट करके वनडे में अपने 300 विकेट पूरे किए. शाकिब ने अपना पहला वनडे विकेट 2006 में हरारे में एल्टन चिगुम्बुरा को आउट करके लिया था. इसके बाद उन्होंने अपना 100वां विकेट 2010 में एशिया कप में दांबुला में असद शफीक को आउट करके हासिल किया था. 2015 में ढाका में हाशिम अमला का विकेट वनडे में उनका 200वां विकेट था.

शाकिब सनथ जयसूर्या और शाहिद अफरीदी के साथ एकदिवसीय मैचों में 6000 से अधिक रन बनाने और 300 से अधिक विकेट लेने वाले तीसरे ऑलराउंडर भी बने। वह डेनियल विटोरी और जयसूर्या के बाद इस लैंडमार्क तक पहुंचने वाले तीसरे बाएं हाथ के स्पिनर हैं।

स्टार ऑलराउंडर शाकिब ने जब 2021 में अपना 270वां विकेट लिया, तब वह बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने के मशरफे मुर्तजा के 269 (उन्होंने एशिया इलेवन के लिए एक विकेट लिया) विकेट को पीछे छोड़ दिया था. शाकिब टेस्ट और टी20 में भी बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज है.