नई दिल्ली। वेस्टइंडीज की टीम इस समय कीवी टीम के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिये न्यूजीलैंड के दौरे पर पहुंची है। जहां पर वह इस समय 14 दिनों का क्वारंटीन टाइम पूरा कर रही है। दोनों टीमों के बीच 27 नवंबर से सीरीज खेली जानी है। इस बीच न्यूजीलैंड में अपना क्वारंटीन टाइम पूरा कर रही वेस्टटइंडीज की टीम पर नियम तोड़ने का आरोप लगा है जिसके बाद इन खिलाड़ियों के प्रैक्टिस सेशन पर रोक लगा दी गई है।

उल्लेखनीय है क्वारंटीन के दौरान खिलाड़ियों का एक दूसरे से मिलना और साथा खाना खाने जैसे गतिविधियों पर रोक लगी होती है लेकिन वेस्टइंडीज की टीम जो कि होटल में अपना क्वारंटीन का समय बिता रही है उसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह साथी खिलाड़ियों के साथ मिलते और खाना खाते देखा गया। ऐसे में वेस्टइंडीज टीम पर क्वारंटीन नियम तोड़ने का आरोप लगा है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज टीम की इस हरकत के बाद उसका क्वारंटीन पीरियड बढ़ाने का फैसला किया है। इस बारे में बात करते हुए न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि क्राइस्टचर्च के जिस होटल में टीम ठहरी है वहां के सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि क्वारंटीन में रहने वाले खिलाड़ी एक दूसरे से मिल जुल रहे हैं और क्वारंटीन नियमों का पालन उल्लंघन कर रहे हैं।

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज की टीम को यह सजा उस वक्त सुनाई गई है जब उसने अपने14 में से 12 दिन का क्वारंटीन टाइम पूरा कर लिया था और अब उसे यह वक्त पूरा होने तक प्रैक्टिस की अनुमति नहीं दी जायेगी। इसके अलावा टीम का क्वारंटीन समय भी बढ़ाया जा सकता है।

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को भी यह सीसीटीवी फुटेज भेज दी है जिन्होंने खुद इस बात की जांच और जरूरी होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का वादा किया है। टीम के खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट बुधवार को कराया जायेगा और इसमें नेगेटिव आने पर उसका क्वारंटीन टाइम खत्म हो जाएगा। वेस्टइंडीज की टीम इस दौरे पर तीन टी20 और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।