रमेश चंद्र गुप्ता


बहराइच:

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में गुरुवार-शुक्रवार की रात हुए भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि मरने वाले सभी लोग दुल्हन पक्ष के रिश्तेदार थे और तिलक समारोह से लौट रहे थे.

घटना कैसरगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात को हुई. जानकारी के अनुसार दुल्हन पक्ष के कुछ लोग तिलक समारोह में शामिल होकर टेंपो से घर लौट रहे थे, तभी कैसरगंज के मदनी अस्पताल के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। जिला पुलिस की ओर से बताया गया है कि हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. जबकि 10 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों का कहना है कि सभी लोग हुजूरपुर थाने के पुरैनी से तिलक लगाकर कैसरगंज के रुकनापुर से घर लौट रहे थे, तभी एक डंपर टेंपो के ऊपर चढ़ गया. शादी की तैयारी कर रहे घर में कुछ ही देर में कोहराम मच गया।

मृतकों में भगवान प्रसाद पुत्र सागर उम्र 48 वर्ष निवासी लाला पुरवा थाना हुजूरपुर, अनिल पुत्र नन्हे निवासी ग्राम अहिरन पुरवा उम्र 15 वर्ष, खुशबू पत्नी रामअचल उम्र 35 वर्ष निवासी अहिरन पुरवा, जयकरन पुत्र दयाराम उम्र 40 वर्ष निवासी लाला पुरवा, हरिश्चंद्र पुत्र बृजलाल उम्र 45 वर्ष निवासी लाला पुरवा के नाम हैं, इन सभी की थाना हुजूरपुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

इसके अलावा नन्हे उम्र 25 वर्ष सुनीता देवी उम्र 50 वर्ष चंदन उम्र 10 वर्ष निवासी अहिरन पुरवा सत्यम उम्र 7 वर्ष, राजित राम 12 वर्ष, मंगल उम्र 70 वर्ष, कैलाश उम्र 50 वर्ष, रामदीन उम्र 70 वर्ष , नंदलाल उम्र 45 वर्ष, प्रदीप उम्र 10 वर्ष, निवासी ग्राम निवासी गण अहिरन पुरवा थाना हुजूरपुर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं ।इन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि सभी घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया है तथा मृतक पांचो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है घटना की जांच की जा रही है डंपर चालक दम पर सहित फरार हो गया है।