हैण्डपम्प ज़मींदोज़, लाइट बाक्स में आ रहा करन्ट, सफाई कर्मी नदारद


रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता

रमेश चन्द्र गुप्ता


बहराईच: नगर क्षेत्र के सलारगंज मोहल्ले स्थित घसियारी मस्जिद के निकट रहने वाले लोग सभासद व पालिका कर्मियों की अनदेखी के चलते भीषण गन्दगी व जलभराव के बीच रहने को विवश है। क्षेत्र के लोग जहां साल भर गन्दे पानी से होकर गुजरते है वही बरसात के दिनो में क्षेत्र तालाब बन जाता है। क्षेत्र में जमीन में गिरे विद्युत प्वाइन्ट की चपेट मे आकर दो मवेशी मर चुके है। क्षेत्रीय लोगो ने समस्या का निस्तारण न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी।

नगर क्षेत्र के मोहल्ला सलारगंज अन्तर्गत अलिया बुलबुल मार्ग पर घसियारी मस्जिद के पास बबलू पटरा वाली गली मे निवासरत अजीम अहमद, नफीस, मौलाना अली हुसैन, मो0 इस्लाम, साजदा का कहना है कि क्षेत्र के सभासद वोट लेने तो आ जाते है लेकिन उनकी समस्या का निस्तारण नही करते। क्षेत्र मेें व्याप्त गन्दगी के प्रति रोष जताते हुए क्षेत्रीय लोगो ने कहा कि आसपास के इलाके का गन्दा पानी उनके घरो के आगे व मार्ग पर साल भर भरा रहता है, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नही जाता है। स्कूल जाने के दौरान स्कूली बच्चो के गन्दगी मे गिर जाने से उनके कपड़े खराब हो जाते है।

वही क्षेत्र मे न तो सफाई कर्मी नजर आता है और न ही कभी सफाई होती है जिससे क्षेत्रीय लोगो के संक्रामक रोगो की चपेट मे आ जाने का खतरा बना रहता है। दूसरी ओर बरसात के दिनो में हालत और भी बदतर हो जाती है क्षेत्र में घुटनो तक पानी भर जाने से क्षेत्र तालाब मे तब्दील हो जाता है। क्षेत्र के ही वाजिद अली, अब्दुल वहाब, मो0 अतीक, कमरूद्दीन, मो0 जमाल हाजी आदि का कहना है कि मार्ग पर स्वच्छ पेयजल हेतु लगा हैण्डपम्प जमीदोज हो चुका है और गन्दगी के बीच लगे हैण्डपम्प के बन्द होने से क्षेत्रीय लोगो को पानी की दिक्कत भी झेलनी पड़ रही है।

क्षेत्रीय लोगो का कहना है कि क्षेत्र में अण्डर ग्राउन्ड विद्युत लाइन हेतु लगाये गये विद्युत प्वाइन्ट मे आग लग चुकी है और जमीन में गिरने से उसमे करन्ट आता है। जिसमे चिपककर अब तक दो मवेशी जान गवां चुके है। ऐसे में उनके बच्चो व परिजनों की जान को खतरा बना रहता है। क्षेत्रीय लोगो का आरोप है कि सभासद प्रतिनिधि शुएब द्वारा हमे वोट न दिये जाने की बात कहते हुए उनकी समस्या को अनुसना कर दिया जाता हैै। क्षेत्रीय लोगो ने कहा कि यदि शीघ्र ही उन्हें जल भराव व अन्य समस्या से निजात नही दिलायी गयी तो वह आन्दोलन करने को विवश होंगे।

वार्ड में नही आता क्षेत्र, फिर भी समाधान हेतु उठायी आवाज: सभासद प्रतिनिधि
इस सम्बन्ध में सभासद प्रतिनिधि शुएब का कहना है कि उक्त एरिया उनके वार्ड व सभासद क्षेत्र में नही आता है। उक्त एरिया के लो-लैण्ड होने की वजह से आसपास का गन्दा पानी क्षेत्र मे भर जाता है जिससे क्षेत्रीय लोगो को समस्या होती है। क्षेत्रीय लोगो की समस्या व परेशानी को देखते हुए नगर पालिका व प्रशासनिक अधिकारियो को समस्या से अवगत कराकर उसका निदान कराने की कोशिश की गई। वही आईजीआरएस के तहत आनलाइन शिकायत के बाद भी इस ओर किसी अधिकारी ने ध्यान नही दिया।