मिहींपुरवा(बहराइच)
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा वन रेन्ज अंतर्गत एक तेंदुए की मौत हो गई । प्राप्त सूचना के अनुसार महबूबनगर जंगल से सटे एक ग्रामीण के खेत में मंगलवार की तड़के सुबह एक तेंदुए का शव ग्रामीणों द्वारा देखा गया । स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना वन विभाग को दी गई । घटना की सूचना वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे । घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण कर जरूरी कार्यवाही करते हुए शव को उठाकर वन टीम रेंज कार्यालय ले आई ।

वन क्षेत्राधिकारी राम कुमार ने बताया कि मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत हसुलिया का मजरा महबूबनगर भरिया जंगल के किनारे स्थित है । जंगल के समीप ही ग्राम बिचपरी निवासी वीरेंद्र वर्मा का खेत स्थित है । वीरेंद्र वर्मा के खाली खेत में ही आज स्थानीय ग्रामीणों द्वारा तेंदुए का शव देखा गया । घटना की सूचना पाकर वन टीम मौके पर पहुंची । पग चिन्हों के आधार पर लगता है कि वहां अक्सर तेंदूओ का मुमेंट रहता है । पगचिन्ह के आधार पर वहां दो तेंदुए का में मुमेंट मालूम पड़ता है । तेंदुए के शव को रेंज कार्यालय लाया गया | तेंदुए के चेहरे तथा गले पर घाव हैं । तेंदुए की उम्र लगभग डेढ़ वर्ष के आसपास है । उच्चाधिकारियों को घटना की सूचना दे दी गई है ।

उच्चाधिकारियों के निर्देशन में मिहींपुरवा पशु चिकित्सक डा. विनोद भार्गव, कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में तैनात डा. दयाशंकर तथा डब्ल्यटीआई के पशु चिकित्सक डा. खनिन के द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा । पोस्टमार्टम के बाद ही तेंदुए के उम्र तथा मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा । प्रभागीय वन अधिकारी आकाशदीप बदावन ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है । लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं । वन टीम क्षेत्र की निगरानी कर रही है ।

ककरहा वन विश्राम परिसर में वन विभाग द्वारा गठित तीन डाक्टरों के पैनल द्वारा लगभग डेढ़ वर्षीय मादा तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम किया गया । टीम में मिहींपुरवा पशु चिकित्सक डा. विनोद भार्गव, कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में तैनात डा. दयाशंकर तथा दुधवा में तैनात डब्ल्यटीआई के पशु चिकित्सक डा. खनिन चागमई शामिल रहे । पोस्टमार्टम की कार्रवाई के दौरान डीएफओ कतर्नियाघाट आकाश दीप बधावन, ककरहा रेंजर राम कुमार, मोतीपुर रेंजर महेंद्र मौर्य, वन दरोगा ऋषभ प्रताप सिंह सहित वन टीम के साथ उपस्थित रहे ।