आईजी ने एसपी के साथ किया घटनास्थल का दौरा
शव शिनाख्त व हत्याकाण्ड के शीघ्र खुलासे के दिये निर्देश, शिनाख्त हेतु 25 हजार का ईनाम

रिपोर्ट- रमेश चन्द्र गुप्ता

बहराइच: फखरपुर थाना क्षेत्र के मलूकपुर व माधौपुर गांव की सीमा पर बालक राम यादव के गन्ने के खेत में 35 वर्षीय महिला व 6 वर्षीय बच्ची की गर्दन कटी लाश मिलने की सूचना पर पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन डॉ0 राकेश सिंह ने पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर शव की शिनाख्त व घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिये।

उल्लेखनीय है कि शनिवार की सुबह फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गजाधरपुर के मजरा बसंतापुर में 8 वर्षीय मासूम बालक व 10 वर्षीय बालिका की गला रेती लाश मिलने से जहां पुलिस महकमे मे हड़कम्प मच गया। वही शनिवार की रात फखरपुर थाना क्षेत्र के ही मलूकपुर व माधौपुर गांव की सीमा पर बालक राम यादव के गन्ने के खेत में 35 वर्षीय महिला व 6 वर्षीय बच्ची की गर्दन कटी लाश मिलने से ग्रामीणो समेत जिलेभर मे दहशत का आलम है।


दो दिन के अन्दर 3 बच्चो समेत चार लोगो के गर्दन गायब धड़ मिलने से पुलिस महकमा सकते मे आ गया। इस प्रकरण मे पुलिस कप्तान सुजाता सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ज्ञानंजय सिंह ने फील्ड यूनिट के साथ मौका मुआयना कर सनसनीखेज दोहरे हत्याकाण्ड के खुलासे हेतु चार पुलिस टीम गठित की। फिलहाल पुलिस व ग्रामीणो की लाख कोशिशो के बावजूद अब तक शवो की शिनाख्त नही हो सकी है। वही पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने शवो की शिनाख्त करने वालो को 25 हजार का पुरस्कार देने की बात कही है।

संवदेनशील स्थल पर विशेष नजर रखे पुलिसः डा0 दिनेश चन्द्र

डीएम ने किया गजाधरपुर के घटनास्थल का दौरा
क्षेत्रीय ग्रामीणों से की शव शिनाख्त सम्बन्धी पूछताछ

डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र ने थाना फखरपुर अन्तर्गत ग्राम-गजाधरपुर स्थित घटनास्थल का निरीक्षण कर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों से घटित घटना के विषय में जानकारी हासिल की तथा घटना के सम्बन्ध मे कोई भी सूचना गोपनीय ढंग से तत्काल पुलिस/प्रशासन के सक्षम अधिकारी को देने की बात की। डीएम ने एसडीएम कैसरगंज महेश कुमार कैथल, सीओ कैसरगंज व प्रभारी निरीक्षक, थाना फखरपुर को निर्देशित किया कि प्रकरण की संवदेनशीलता के दृष्टिगत क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के आवागमन तथा पुलिस पेट्रोलिंग के माध्यम से विशेष निगरानी रखी जाये। उन्होने कहा कि अतिशीघ्र घटना का खुलासा कर दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. जंग बहादुर सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।