रिपोर्ट- रमेश चन्द्र गुप्ता

बहराइच। मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना द्वारा कल्पीपारा स्थित सिचाई विभाग के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किये जाने पर चार कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। इस सम्बन्ध में कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सीडीओ ने अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन बाधित कर स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये।

शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समयबद्धता के साथ उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने, साफ-सफाई, अभिलेखों का रख-रखाव इत्यादि का जायजा लेने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना द्वारा कल्पीपारा स्थित सिचाई विभाग के अधिशाषी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड पंचम कार्यालय के निरीक्षण के दौरान दो कर्मचारी प्रारूपकार, अशोक कुमार, धावक, विजय बहादुर, सहायक अभियन्ता सरयू नहर खण्ड पंचम उपखण्ड द्वितीय, कार्यालय के निरीक्षण के दौरान मेट, राम नारायण तथा सहायक अभियन्ता सरयू नहर खण्ड पंचम उपखण्ड तृतीय एवं चतुर्थ में चपरासी, वीर बहादुर अनुपस्थित पाये गये। इसके अलावा अधिशाषी अभियन्ता सरयू ड्रेनेज खण्ड प्रथम कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया।