• ग्रामीणो द्वारा राशन कार्ड सम्बन्धित दिक्कत बताने पर डीएम हुए खफा
  • पूर्व पूर्ति निरीक्षक निलम्बित, पूर्ति निरीक्षक व जिला पूर्ति अधिकारी से जवाब तलब
  • शिविर लगाकर राशन कार्ड बनाने व किसानो की समस्याये दूर करने के दिये निर्देश
  • ग्रामीणो से की टीकाकरण कराने व कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की अपील

रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता
बहराइच 26 अगस्त। तहसील महसी अन्तर्गत ग्राम गोलागंज व कायमपुर क्षेत्र का डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र ने भ्रमण कर ग्रामवासियों से रू-ब-रू होते हुए कोविड टीकाकरण, खाद्यान्न वितरण, वरासत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि इत्यादि योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर टीकाकरण कराने व सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करने की अपील की।

इस दौरान डीएम ने ग्रामवासियों से कहा कि अभी क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति नहीं है और तहसील प्रशासन हर स्तर पर मुस्तैद है तथा संवेदनशील स्थानों तथा नदियों के जलस्तर पर विशेष निगरानी रख रहा है।

गोलागंज के निरीक्षण के दौरान दिव्यांग सुरजीत सहित अन्य ग्रामवासियों द्वारा राशन कार्ड से सम्बन्धित समस्या बताये जाने पर डीएम ने कड़ी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए पूर्व में कार्यरत पूर्ति निरीक्षक के निलम्बन, वर्तमान में कार्यरत पूर्ति निरीक्षक व जिला पूर्ति अधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया।

डीएम ने एस.डी.एम. महसी को ग्राम में शिविर आयोजित कर पात्र लोगों के राशन कार्ड बनाये जाने व उप निदेशक कृषि को किसान सम्मान निधि योजना से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान कराने के निर्देश दिये। इस दौरान डीएम ने बच्चों को टाफी वितरित कर उनके पठन-पाठन की जानकारी भी हासिल की।
इसके उपरान्त डीएम ने कायमपुर में नवनिर्मित स्पर का निरीक्षण कर सरयू ड्रेनेज खण्ड के अभियन्ता से आवश्यक जानकारी प्राप्त की तथा मौजूद ग्रामवासियों से शासकीय योजनाओं के बारे में फीड बैक प्राप्त किया तथा टीकाकरण कराये जाने की अपील की।

इस दौरन एसडीएम महसी एस.एन. त्रिपाठी, सीवीओ डॉ. बलवन्त सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, अधि.अभि. सरयू ड्रेनेज खण्ड शोभित कुशवाहा, तहसीलदार महसी सुनील कुमार सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।