• 3 लाख टीकाकरण के साथ बहराइच प्रदेश मे तीसरे पायदान पर
  • टीकाकरण में बहराइच को प्रथम स्थान पर लाने की कवायद तेज
  • संभावित बाढ़, गेंहू खरीद, वृक्षारोपण व प्लास्टिक प्रतिबंध पर दिया विशेष ध्यान

रिपोर्ट- रमेश चन्द्र गुप्ता

बहराइच: विगत 5 जून को जिले की कमान संभालने वाले जिले के नये डीएम डा. दिनेश चन्द्र ने जिले मे कोविड टीकाकरण को गति प्रदान करने, कोविड-19 सम्बन्धी अन्य गतिविधियो पर विशेष ध्यान देने, संभावित बाढ़ से पूर्व तैयारियो को अमली जामा पहनाने, क्रय केन्द्रो पर नियमित गेंहू खरीद कराने, वृक्षारोपण अभियान की सफलता व प्लास्टिक प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करने हेतु बैठको व निरीक्षणो की झड़ी लगा दी।

विगत एक सप्ताह के अन्दर दर्जनो क्षेत्रो के दौरे के साथ सभी विभागो के अफसरो व जनप्रतिनिधियो के साथ बैठक कर विभागीय अफसरो को कड़े दिशा निर्देश जारी किये। डीएम डा0 दिनेश चन्द्र के कड़े दिशा-निर्देश एवं बैठको व निरीक्षणो के दौर का असर अभी से दिखाई देने लगा है। जहां स्वास्थ्य महकमे के निर्देशन मे लगातार कोविड टीकाकरण एवं कोविड-19 जांच मे दिन-प्रतिदिन वृद्धि दर्ज की जा रही है। विगत गुरूवार को जहां जिले मे सर्वाधिक 9391 लोगों का टीकाकरण किया गया है जो लक्ष्य का 102 प्रतिशत रहा। वही दूसरी ओर बहराइच मे करीब 3 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। ऐसे मे टीकाकरण अभियान मे तेज रफ्तार के चलते बहराइच प्रदेश में तीसरे पायदान पर है।

वही दूसरी ओर डीएम ने टीकाकरण अभियान की सफलता हेतु ब्लाकवार एसडीएम, एसीएमओ व अन्य सम्बन्धित का व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान करने के निर्देश दिये। जबकि इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर नर्सिंग होमो को वैक्सीनेशन हेतु अभी से तैयारी करने के निर्देश दिये। डीएम ने संभावित बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों के संचालन हेतु सम्बन्धित विभागों को प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने के साथ-साथ संवेदनशील स्थलों की निगरानी के निर्देश दिये। गेहूॅ क्रय केन्द्रों पर बोरों की कमी की बात प्रकाश मे आने पर तत्काल 640 बोरों की गाॅठो की उपलब्धता कराई और बोरों के अभाव में गेहूॅ खरीद प्रभावित होने पर सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये।

इसके अतिरिक्त डीएम ने आगामी 15 जून को प्रस्तावित वृक्षारोपण अभियान से पूर्व स्थल चयन कर गड्ढों की खुदाई, पौधों की उपलब्धता व रोपित पौधों की सुरक्षा तथा सिंचाई की व्यवस्था सुनिश्चित के निर्देश दिये। वही डीएम ने प्लास्टिक प्रतिबंध के शासन के आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने व आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक ब्लाक के लिए 20-20 विलेज लेवल इन्टरप्राईजेज (बीएलई) को नामित कराकर लक्ष्य निर्धारित कर अधिकाधिक पात्र लोगों के गोल्डेन कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिये।