तौक़ीर सिद्दीक़ी
कप्तान बाबर आज़म की मैराथन पारी (196), अब्दुल्लाह शफ़ीक़ (96) और मोहम्मद रिज़वान की नाबाद 104 रनों की पारियों की बदौलत पाकिस्तान की टीम कराची टेस्ट को बचा पाने में कामयाब रही. पाकिस्तान को लगभग दो दिनों में जीत के लिए 506 रनों का लक्ष्य मिला था जिसमें टीम सात विकेट खोकर 443 रन बनाने में कामयाब रही. पाकिस्तान की टीम अगर थोड़ी सी और हिम्मत दिखाती तो जीत के लिए 500 रनों का लक्ष्य हासिल करने वाली पहली टीम बन जाती।

पाकिस्तान ने आज कल के स्कोर दो विकेट पर 192 रनों के आगे खेलना शुरू किया। कल नाबाद जोड़ी बाबर आज़म और शफ़ीक़ आज भी मज़बूती के साथ पिच पर क़दम जमाये रहे. दोनों के बीच दो सौ से ज़्यादा रनों की साझेदारी हुई. ऑस्ट्रेलिया को पहली कामयाबी अब्दुल्लाह शफ़ीक़ के रूप में मिली। शफ़ीक़ अपने शतक से सिर्फ चार रन पहले कमिंस का शिकार बने. इसके बाद आये फवाद आलम और फहीम अशरफ जल्द ही चलते बने और ऑस्ट्रेलिया के जीत की उम्मीदें बढ़ने लगीं मगर क्रीज़ पर उतरे उपकप्तान मोहम्मद रिज़वान ऑस्ट्रेलिया के बहुत बड़ा रोड़ा साबित हुए.

बाबर और रिज़वान के बीच शतकीय साझेदारी हुई, मगर कप्तान बाबर जब अपने दोहरे शतक से महज़ चार रन दूर थे वह नाथन लायन की गेंद पर बैट पैड कैच आउट हो गए. बाबर का विकेट गिरने से कंगारू एकबार फिर जोश में आये, जल्द ही पाकिस्तान का सातवां विकेट साजिद खान के रूप में गिरा, साजिद भी नाथन लायन का शिकार बने. मैच अब काफी रोमांचक हो चला था, ऑस्ट्रेलिया को अपनी जीत नज़र आ रही थी मगर मोहम्मद रिज़वान के इरादे कुछ और थे, रिज़वान ने नोमान अली के साथ बचे हुए ओवरों को निकालकर न सिर्फ पाकिस्तान को एक संभावित हार से बचाया बल्कि अपने टेस्ट कैरियर का दूसरा शतक भी पूरा किया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन ने चार विकेट हासिल किये. दोनों टीमों के बीच श्रंखला का अंतिम टेस्ट लाहौर में 21 मार्च से खेला जायेगा।