टीम इंस्टेंटखबर
पाकिस्तान ने वनडे सीरीज 2-1 से जीत लिया. बाबर ने तीसरे वनडे में 115 गेंद पर 105 रन की पारी खेली. बाबर का वनडे में यह 16वां शतक है, इसी के साथ बाबर वनडे में सबसे तेज 16 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने तमाम दिग्गजों को पछाड़ दिया है.

बाबर ने केवल 84 वनडे पारियों में 16 शतक करियर में लगाने का कमाल किया है तो वहीं हाशिम अमला ने 94 वनडे पारी खेलकर अपने करियर में 16 शतक लगाने में सफल रहे थे.

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 110 पारियां खेलकर 16 शतक लगाने का कमाल किया था. इसके अलावा डेविड वॉर्नर ने करियर में 110 पारी खेली थी तब जाकर उनके बल्ले से करियर का 16वां शतक निकला था. इतना ही नहीं दूसरे वनडे में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाबर ने शतक लगाया था जो उनके करियर का 15वां शतक था. बाबर वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 15 शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने थे.

बाबर वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं. बाबर के नाम अब 16 शतक है. पाकिस्तान की ओऱ से सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड सईद अनवर के नाम है. अनवर ने करियर में 20 शतक लगाए हैं.

बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व ओपनर अनवर ने 20 शतक लगाने के लिए कुल 247 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 244 पारियां खेली थी. यानि बाबर इसी तरह से रन बनाने का काम करते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब वो पाकिस्तान ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.