पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि श्रीलंका ने पाकिस्तान टीम से बेहतर क्रिकेट खेला, हमारी गेंदबाजी और फील्डिंग अच्छी नहीं थी. बता दें कि श्रीलंका को मैच जिताने वाले असलंका का एक सीधा कैच विकेट कीपर मोहम्मद रिज़वान ने छोड़ दिया जो उनको भारी पड़ गया, असलंका के बाद श्रीलंका के पास कोई भी बल्लेबाज़ नहीं बचा था.

मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए बाबर आजम ने कहा कि हमारे गेंदबाज बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी नहीं कर सके.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी टीम की शुरुआत और अंत अच्छी रही लेकिन खेल के बीच के ओवरों में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके.

बता दें कि एशिया कप के अहम मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले के बाद दो विकेट से हरा दिया.

बारिश से प्रभावित मैच में श्रीलंका ने 252 रनों का लक्ष्य आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया. एशिया कप का फाइनल रविवार को श्रीलंका और भारत के बीच होगा.