गेंदबाज़ों में हसरंगा ने तबरेज़ को पीछे छोड़ा

विश्वकप के पहले 4 मैचों में 3 अर्धशतकीय पारियां खेलने वाले बाबर आजम आईसीसी की पुरुष टी20 रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गये हैं। बाबर आजम ने 66 की औसत से अब तक विश्वकप में 198 रन बना लिये हैं और इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर पहुंच गये हैं। बाबर आजम ने टी20 रैंकिंग में 834 रेटिंग प्वाइंट के साथ पहला स्थान हासिल कर लिया है, वहीं इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान 798 रेटिंग प्वाइंट के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गये हैं।

आईसीसी की वनडे रैंकिंग में भी बाबर आजम इस समय पहले पायदान पर काबिज हैं। वहीं टी20 क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाने वाले जोस बटलर को भी टी20 रैंकिंग में फायदा हुआ है और 9वें पायदान पर पहुंच गये हैं, जबकि उनके साथी जेसन रॉय की अच्छी पारियों के चलते 14वां स्थान हासिल कर लिया है।

गेंदबाजों की बात करें तो श्रीलंका के लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा ने पहला स्थान हासिल कर लिया है, जिन्होंने इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार 2 मैचों में 3-3 विकेट हासिल किये। हसरंगा ने इस पायदान पर कब्जा जमाने के लिये तबरेज शम्सी को पीछे छोड़ा है। गौरतलब है कि टी20 रैंकिंग में शामिल टॉप 4 गेंदबाज कलाई के स्पिन गेंदबाज ही हैं, जिसमें हसरंगा, तबरेज शम्सी, आदिल रशीद और राशिद खान का नाम शामिल है।

आदिल राशिद ने करियर की सबसे अच्छी रेटिंग (730 प्वाइंट) हासिल करते हुए तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया और राशिद खान को पीछे छोड़ा। वहीं साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्खिया ने 18 पायदान की छलांग लगाई और अब 7वें पायदान पर कब्जा जमा लिया है। वहीं मोहम्मद नबी ने शाकिब अल हसन के साथ ऑलराउंडर की रैंकिंग में पहले पायदान पर संयुक्त रूप से कब्जा जमा लिया है।