क्रिकेट की बाइबल के नाम से जानी जाने वाली प्रतिष्ठित क्रिकेट पत्रिका विजडन ने साल 2022 के आखिरी दिन साल की वनडे टीम का ऐलान कर दिया। 11 सदस्यीय टीम में भारत के दो युवा खिलाड़ी जगह हासिल करने में सफल रहे हैं। टीम की कमान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के हाथों में सौंपी गई है। टीम में पाकिस्तान, भारत,ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के दो-दो खिलाड़ियों को जगह मिली है। वहीं न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज के एक-एक खिलाड़ी जगह पाने में कामयाब रहे हैं।

टीम के सलामी बल्लेबाज़ के रूप में ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड और पाकिस्तान के इमामुल हक़ का नाम है. टॉप आर्डर के दो और नामों में बाबर आज़म और श्रेयस अय्यर को जगह मिली है, न्यूज़ीलैण्ड के टॉम लैथम को विकेट कीपर के रूप शामिल किया गया है. नंबर 6 की जगह साऊथ अफ्रीका के Rassie van der Dussen दी गयी है. बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज को एक आलराउंडर के रूप में जगह दी गयी है.

इसके बाद की टीम के चार स्थानों के लिए तीन तेज़ गेंदबाज़ और एक स्पिनर को शामिल किया गया है. भारत के मोहम्मद सिराज का नाम भी इसमें शामिल है, वेस्टइंडीज के अल्ज़ारी जोसेफ और न्यूज़ीलैण्ड के ट्रेंट बोल्ट दो दूसरे तेज़ गेंदबाज़ हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के एडम ज़म्पा इस टीम में अपनी लेग स्पिन का जादू जगायेंगे। बता दें कि विज़डन हर साल टीम ऑफ़ दि ईयर का एलान करती है और अपने संस्करण में जगह देती है. खिलाडियों के लिए भी विज़डन की टीम में नाम आना उनके लिए सम्मान की बात होती है.