टीम इंस्टेंटखबर
मध्य प्रदेश के भोपाल से बीजेपी की विवादित बोलों वाली सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अब मस्जिदों से होने वाली अज़ान पर आपत्ति जताई है. प्रज्ञा का कहना है कि अज़ान से लोगों की नींद हराम होती है और साधू संतों के पूजा अर्चना में विघ्न भी पड़ता है.

मंगलवार को एक कार्यक्रम के में प्रज्ञा ठाकुर कहा- हम लोगों से कहा जाता है कि दूसरे समुदाय की प्रार्थना के वक़्त तेज आवाज में भजन न बजाएं जाएं लेकिन ये लोग रोज सुबह लाउड स्पीकर से लोगों को परेशान करते हैं. सुबह 5 बजकर कुछ मिनट पर तेज-तेज आवाजें आती हैं और लोगों की नींद हराम होती है, मरीजों को दिक्कत होती है. साधू-संतों की पूजा अर्चना का समय भी सुबह ही होता है, आरती का समय भी सुबह होता है लेकिन जबरदस्ती इन लाउडस्पीकरों की आवाज हमें सुननी पड़ती है. लेकिन जब हम तेज आवाज में भजन बजाते हैं तो ये कहते हैं कि हमारे इस्लाम में ये जायज नहीं माना जाता. हम हिंदू इस बात का सम्मान करते हैं और सर्वधर्म समभाव रखते हैं, लेकिन क्या कोई और धर्म ऐसा कर रहा है?