पर्थ टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए हैं और 300 रनों की बढ़त ले ली है. आज तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ और उस्मान ख्वाजा 43 और 34 रन पर नाबाद हैं.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के 487 रनों के जवाब में पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 271 रन बनाकर आउट हो गई. पाकिस्तान टीम को आउट करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 216 रनों की बढ़त के साथ शुरू की. दूसरी पारी के दूसरे ओवर में खुर्रम शहजाद ने डेविड वॉर्नर को शून्य पर आउट कर दिया. पाकिस्तान का चौथा विकेट 70.5 ओवर में 181 रन पर गिरा जब बाबर आजम 21 रन पर कैच आउट हो गए. 192 रन पर पाकिस्तान टीम का पांचवां विकेट गिरा, इमाम-उल-हक 62 रन पर स्टंप हुए. 195 रन पर पाकिस्तान का छठा विकेट गिरा, सरफराज अहमद 3 रन पर मिचेल स्टार्क की गेंद पर बोल्ड।

दूसरे सेशन में 230 रन पर पाकिस्तान का सातवां विकेट गिरा, सऊद शकील 28 रन बनाकर आउट हुए. आठवां विकेट 241 रन पर गिरा, फहीम अशरफ 9 रन पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर कैच आउट हो गए। 258 रन पर पाकिस्तान का नौवां विकेट गिरा, आमिर जमाल 10 रन बनाकर नाथन लाइन की गेंद पर आउट हुए। पाक का आखिरी विकेट 271 रन पर गिरा, शाहीन अफरीदी 4 रन बनाकर कैच आउट हुए जबकि आगा सलमान 28 रन बनाकर नॉटआउट रहे।