टी-20 विश्व कप के सुपर-12 दौर में श्रीलंका को सात विकेट से हराया

अदनान
आखिरकार डेविड वार्नर का सोया हुआ बल्ला जाग ही उठा और बहुत सही समय पर जागा है. जारी टी-20 विश्व कप के सुपर-12 दौर के तहत आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में वार्नर ने श्रीलंका के खिलाफ 65 रनों की शहनदार पारी खेली जिसकी बदौलत उन्हें प्रतियोगिता में लगातार दूसरी जीत मिली।

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को सात विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने के अपने आसार को और ज्यादा मजबूत कर लिया. श्रीलंका से मिले 155 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खोकर तीन ओवर पहले ही पूरा कर लिया। श्रीलंका ने 6 विकेट खोकर 154 रन बनाये थे.

डेविड वॉर्नर का अच्छा साथ कप्तान एरॉन फिंच (37 रन, 23 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के) ने भी दिया. इन दोनों ने जब पहले विकेट के लिए सिर्फ 6.5 ओवरों में ही 70 रन जोड़ डाले, तो तभी बहुत हद तक साफ हो गया था कि मैच का ऊंट किस करवट बैठने जा रहा है. और जब डेविड वॉर्नर एक बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुए, तब वहां से मैच एक औपचारकता में तब्दील हो चुका था. और इस औपचारिकता पर स्टीव स्मिथ (नाबाद 28 रन, 26 गेंद, 1 चौका) और मारकस स्टोइनिस (नाबाद 16 रन, 7 गेंद, 2 चौके, 1 छक्का ) ने तीन ओवर पहले ही मुहर लगा दी. मैन ऑफ द मैच एडम जंपा (4-012-2) को चुना गया.

श्रीलंका ने मुकाबले में 154 का लड़ने लायक स्कोर खड़ा किया था, लेकिन उसके गेंदबाजों ने मुकाबले की अहमियत के हिसाब से मानो एकदम क्लब स्तरीय गेंदबाजी की. स्पिनरों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया, लेकिन सभी पेसर हत्ते से उखड़े दिखायी पड़े और पहले ओवर से लेकर शॉर्ट-पिच गेंदें रखकर उन्होंने कंगारू ओपनरों को अच्छी खुराक देकर उनके सेट होने का अच्छा इंतजाम कर दिया. जब इन्होंने गेंद की लंबाई बदली, तो गेंद लगभग ओवर-पिच हो गयीं. जैसी एप्रोच बॉलरों की होनी थी, वह नहीं ही दिखी. एक बार सीमर भटके, तो सभी भटकते चले गए और ऑस्ट्रेलियाइयों ने मुकाबले को एकतरफा बना दिया.