दिल्ली:
5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे वनडे वर्ल्ड कप में अब सिर्फ दो महीने बचे हैं. इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है. वहीं वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में भारतीय मूल के एक खिलाड़ी को भी मौका मिला है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ये टीम भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी खेलेगी.

विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को शामिल नहीं किया गया है। जबकि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं. लाबुशेन को वनडे टीम में जगह न देने का फैसला क्रिकेट फैंस को थोड़ा हैरान करने वाला लगा है. क्योंकि लाबुशेन ने वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया है और पिछले 30 मैचों में 31.37 की औसत से बेहतरीन रन बनाए हैं.

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन , आरोन हार्डी और जोश हेज़लवुड।

भारतीय मूल के अनकैप्ड लेग स्पिनर तनवीर सांघा को भी ऑस्ट्रेलिया की टीम में मौका दिया गया है. तनवीर के पिता पंजाब के जालंधर के रहने वाले थे, 1997 में ऑस्ट्रेलिया चले गए और फिर सिडनी में बस गए। तनवीर का जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ था. उनके पिता सिडनी में टैक्सी चलाते हैं, जबकि उनकी मां अकाउंटेंट के रूप में काम करती हैं। लेकिन अब तनवीर ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ऑस्ट्रेलिया की मुख्य टीम में जगह बना ली है.

आपको बता दें कि भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच 8 अक्टूबर को भारत के खिलाफ होगा, जबकि आखिरी मैच 12 नवंबर को पुणे के खिलाफ खेला जाएगा. विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया सबसे सफल टीम मानी जा रही है. कंगारू टीम ने सबसे ज्यादा पांच विश्व कप खिताब जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में विश्व कप ट्रॉफी जीती है।