गुजरात यूनिवर्सिटी में तरावीह की नमाज़ पढ़ रहे विदेशी छात्रों पर हॉस्टल में घुसकर हमला हुआ है. यूनिवर्सिटी के ए ब्लॉक कैंपस में कुछ दंगाई तत्वों ने अफगानिस्तान और उज्बेकिस्तान के विदेशी छात्रों पर हमला कर दिया. यह हमला उस वक्त किया गया जब छात्र नमाज पढ़ रहे थे. देर रात हुई इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में दहशत का माहौल देखने को मिला. छात्रों पर लाठियों से हमला करना और गाड़ियों में तोड़फोड़ करना, ये सब यूनिवर्सिटी कैंपस में लगे कैमरे में कैद हो गया है.

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुए हैं उनमें साफ़ दिख रहा है कि तोड़फोड़ करने वाल पुलिस वालों के सामने से घटना स्थल से फरार हो रहे हैं। हॉस्टल के गेट के बाहर पुलिस की जीप कड़ी दिखाई दे रही है. पुलिस कह रही है कि मामले की छानबीन की जा रही है. मामले में पुलिस कमिश्नर की गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी के साथ बैठक हुई थी. पूर्व विधायक ग्यासुद्दीन शेख ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है. ग्यासुद्दीन शेख ने कहा कि जब छात्रों पर हमला हुआ तो पुलिस आई ज़रूर लेकिन पुलिस आरोपियों को कवर कर रही थी. ग्यासुद्दीन ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों को निलंबित करने की मांग की है.

पीड़ित छात्रों कहा कहना है कि उनके कमरों में तोड़फोड़ की गई. लैपटॉप, मोबाइल फोन और शीशें भी तोड़ दिए गए. उन्होंने दावा किया कि जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, हमलावर भाग चुके थे. विदेशी छात्रों पर हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में दिखा कि कम से कम पांच गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है.

घटना को लेकर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी सोशल मीडिया X पर वीडियो का पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी टैग किया है.