फतेहपुर बाराबंकी
इस्लाम का उद्देश्य मानवता की भलाई है मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का इस दुनिया में जन्म लेना इंसानों के प्रति अल्लाह के प्रेम का इजहार और मानवता के लिए कुदरत का सबसे सुंदर उपहार है मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जीवन का एक-एक पद चिन्ह हम इंसानों के लिए प्रकाश पथ है रमजान उल मुबारक के पवित्र दिनों में एक भलाई का पुण्य 70 के पुण्य करने के बराबर हो जाता है इसलिए हमें चाहिए कि अल्लाह की रजा के लिए इस महीने में दुनिया की हर बुराई से बचें सरकशी फितना और फसाद चुगल खोरी ला कानूनियत झूठ फरेब बेईमानी मारपीट अत्याचार का इस्लाम में कोई स्थान नहीं अल्लाह से तौबा करें और दुआ करे कि आगे की पूरी जिंदगी गुनाहों और बुरे कामों से पाक गुजर जाए

उक्त विचारों पर आधारित हैंड बिल कमर फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के संरक्षक मेराज अहमद कमर हाफिज अब्दुल हई सदस्य जमात इस्लामी हिंद मोहम्मद शाकिर बहलीम उपाध्यक्ष जिला जमीअत उलमा ए हिंद की की देखरेख में जुम्मा मस्जिद शहादत खान कटरा चौराहा .मस्जिद नफीसा काज़ी बाग . जुम्मा मस्जिद शेखपुर मखदूम. जुम्मा मस्जिद मिठवारा. इसरोली. कस्तूरी कलां. बड्डूपुर. बेलहरा. एवं सुंध्यिा मऊ आदि में अलविदा की नमाज के बाद वितरित कराया गया
इस अवसर पर हाफिज अब्दुल हई ने अपने विचार रखते हुए कहा कि मुल्क में अमन और सलामती को कायम रखने के लिए कमर फाउंडेशन हमेशा प्रयासरत रहेगा