दिल्ली:
एशियन गेम्स 2023 में सोमवार को भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम के बीच खिताबी मुकाबला खेला गया। मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। इसी के साथ हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय टीम बन गई है।

मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने शुरुआत में ही शैफाली वर्मा का विकेट गंवा दिया हालांकि बाद में स्मृति मंधाना ने एक छोर से पारी को संभाले रखा और 45 रन बनाए। स्मृति मंधाना का जेमीमा रॉड्रिक्स ने भी अच्छा साथ निभाया। उन्होंने 42 रन बनाए जिसके चलते भारतीय टीम ने 116 रन बना लिए। वहीं इसका पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम बना पाई।

116 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने निरंतर अंतराल पर विकेट गंवाए। टीम की ओर से हसिनि परेरा ने 25 रनों की पारी खेली हालांकि उनके अलावा कोेई भी कमाल नहीं कर पाया। भारत की तरफ से संधू ने 3 विकेट झटके और टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिलाया।

बता दें कि ये एशियन गेम्स में भारतीय टीम का दूसरा गोल्ड मेडल है। इससे पहले 10 मीटर एयर राइफल टीम ने चीन के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए गोल्ड अपने नाम किया था।