दिल्ली: एशियन गेम्स में रविवार को कमाल हो गया, भारत को शुरुआत में ही 5 मेडल जीतने का मौका मिल गया. वहीं हॉकी में भी टीम इंडिया ने उज्बेकिस्तान को हराकर मेडल की ओर कदम बढ़ाए. भारतीय हॉकी टीम ने उज्बेकिस्तान को 16-0 से हराया, यह मैच पूरी तरह से एकतरफा साबित हुआ. इस मैच में भारत ने 3 हैट्रिक लगाईं, जिसमें ललित उपाध्याय, वरुण कुमार और मंदीप सिंह ने अपनी हॉकी स्टिक से जादू बिखेरा. आपको बता दें कि टीम इंडिया हॉकी में दुनिया की नंबर-3 टीम है, जबकि उज्बेकिस्तान नंबर-66 पर है. इस मैच में भारत के लिए ललित उपाध्याय (7, 24, 37 और 53), मनदीप सिंह (18, 27 और 28) और वरुण कुमार (12, 36, 50 और 52) ने हैट्रिक लगाई। जबकि अभिषेक (17), सुखजीत सिंह (42), शमशेर सिंह (43), अमित रोहिदास (38) और संजय (57) ने गोल किये। टीम इंडिया का अगला मुकाबला अब 26 सितंबर को सिंगापुर से होगा. टीम इंडिया ने इस मैच में शुरुआत से ही दबाव बना लिया था और समय-समय पर गोल होते रहे. आखिरी दो क्वार्टर में ही टीम इंडिया ने 9 गोल किए, जिनमें से चार पेनल्टी कॉर्नर पर आए. इस टूर्नामेंट में पुरुष हॉकी टीम का यह पहला मैच था और मेडल गेम में अभी काफी समय बाकी है.