चीन के हांगझोउ में जारी 19वें एशियाई खेलों में टीम इंडिया का फाइनल में सामना अफगानिस्तान से होगा। शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर गोल्ड मेडल मैच में एंट्री की थी। अब अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल मुकाबला 7 सितंबर शनिवार को खेला जाएगा।

शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की युवा टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी। इस मुकाबले में पहले खेलते हुए पाकिस्तान की टीम 18 ओवर में 115 रनों पर ही सिमट गई थी। जवाब में अफगानिस्तान ने 17.5 ओवर में 6 विकेट गंवाकर ही लक्ष्य हासिल किया और चार विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया है। अफगानिस्तान की इस टीम का नेतृत्व कर रहे हैं साल 2019 वर्ल्ड कप खेल चुके गुलाबुद्दीन नायब।

भारत और अफगानिस्तान के बीच यह गोल्ड मेडल मैच हांगझोउ के पिंगफेंग क्रिकेट कैम्पस में खेला जाएगा।