खेल

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी: रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाक को हराया, ब्रॉन्ज़ पर कब्ज़ा

स्पोर्ट्स डेस्क
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2021 के तीसरे स्थान के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान पर 4-3 से रोमांचक जीत दर्ज की. आखिरी कुछ मिनटों में भारत नौ खिलाड़ियों के साथ ही खेल रहा था लेकिन उसने अपनी बढ़त को गंवाया नहीं और जीत दर्ज की.

भारत को सेमीफाइनल में जापान और पाकिस्तान को दक्षिण कोरिया के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी. जापान और कोरिया खिताबी मुकाबले में टकराएंगे. भारत ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान पर दूसरी जीत दर्ज की. इससे पहले राउंड रोबिन स्टेज में उसने पाकिस्तान को 3-1 से हराया था.

भारतीय पुरुष हॉकी टीम एशियन चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले खिताब की दावेदार थी. फिर राउंड रोबिन स्टेज में भी वे सबसे ऊपर रहे थे. उन्होंने एक भी मैच नहीं गंवाया था. लेकिन जापान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला गंवा बैठे. इसके चलते भारतीय टीम को यहां भी कांस्य से ही संतोष करना पड़ा.

टीम इंडिया ने पिछली बार मस्कट में पाकिस्तान के साथ संयुक्त रूप से यह टूर्नामेंट जीता था लेकिन इस बार जापान के खिलाफ कमजोर खेल ने उसके हाथ से खिताब मुकाबला छीन लिया.

इस मुकाबले में भारत ने कुल 11 पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए लेकिन केवल दो ही गोल में तब्दील हो सके. इस तरह से पेनल्टी कॉर्नर्स को गोल में नहीं बदल पाने की भारत की पुरानी परेशान जारी रही.

भारत को जापान के खिलाफ मैच में भी यही गलती ले डूबी थी. वहीं पाकिस्तान को पूरे मैच में चार पेनल्टी कॉर्नर मिले. इनमें से एक पर गोल हुआ. मुकाबले में खिलाड़ी जोश में भी दिखे और इसके चलते कई गलतियां कर बैठे. पूरे मैच में आठ कार्ड दिखाए गए. इसके तहत पाकिस्तान को तीन ग्रीन और एक येलो कार्ड दिखाया गया. वहीं भारत को एक ग्रीन और तीन येलो कार्ड मिले. भारत के कप्तान मनप्रीत सिंह ने शानदार खेल दिखाया और उन्हें प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया.

भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह, सुमित कुमार, वरुण कुमार और आकाशदीप सिंह ने गोल किए. वहीं पाकिस्तान की तरफ से अफ़रोज़, अब्दुल राणा और अहमद नदीम ने गोल किए.

Share

हाल की खबर

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024