भारत ने चेन्नई में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के राउंड रोबिन लीग के आखिरी मैच में पाकिस्तान को 4-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं पाकिस्तान इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया।

हरमनप्रीत (15वें, 23वें मिनट) ने दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला, जबकि जुगराज सिंह (36वें) ने दूसरे सेट पीस से गोल किया। भारत का अंतिम गोल 55वें मिनट में आकाशदीप सिंह की स्टिक से हुआ।

इस जीत के बाद भारत चार जीत और एक ड्रॉ से 13 अंकों के साथ शीर्ष पर रहा। जबकि तीन बार की एशियन चैंपियन पाकिस्तान इस हार के कारण सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया। वहीं जापान चौथे स्थान पर रहकर अंतिम चार में पहुंच गया।

भारत शुक्रवार को होने वाले सेमीफाइनल में जापान से भिड़ेगा जबकि पहला सेमीफाइनल दूसरे नंबर पर रहे मलेशिया और तीसरे नंबर की टीम दक्षिण कोरिया के बीच होगा।

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के बाद भारतीय हॉकी पुरुष टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि कुल मिलाकर मैच बहुत अच्छा रहा। टीम ने बेहतरीन प्रयास किए। हॉकी खिलाड़ी मनप्रीत सिंह ने जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा। सभी खिलाड़ियों ने अपना 100% दिया। हमारी एशियन गेम्स के लिए काफी अच्छी तैयारी चल रही है।

टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद पाकिस्तान हॉकी टीम के सहायक कोच सकलैन मुहम्मद ने कहा कि मैच की शुरुआत अच्छी रही…एशियन गेम्स में हम अपनी गलतियों पर काबू पा लेंगे। चेन्नई की भीड़ ने बहुत स्वागत किया और मैच देखने आने के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं।