एशिया कप में भारत का पहला मुकाबला ही पाकिस्तान के खिलाफ है, भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे यह मैच शुरू होगा. मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस महामुकाबले की बात की. कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम अपने प्लान के मुताबिक करेंगे, हमने तय किया है कि कुछ नई चीज़ों को ट्राई करेंगे. उसमें हम सफल भी हो सकते हैं, फेल भी हो सकते हैं लेकिन हम डरेंगे नहीं और अपने प्लान पर काम करेंगे.

कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि अभी हमने पिच देखी है उसपर काफी घास है, ऐसे में देखना होगा मैच वाले दिन पिच कैसी होती है उसी हिसाब से प्लेइंग-11 तय की जाएगी. हमारी टीम से जसप्रीत बुमराह नहीं हैं, उनके पास भी शाहीन नहीं हैं ऐसे में जिन्हें मौका मिलेगा वह अच्छा करने की कोशिश करेंगे.

कप्तान रोहित ने कहा कि ये एक नया टूर्नामेंट है और नई शुरुआत है. पहले क्या हुआ, उसपर सोचने की ज्यादा ज़रूरत नहीं है. हम एक ग्रुप के तौर पर क्या सोच रहे हैं, यह काफी खास होने वाला है. इसलिए हम अपने प्लान पर फोकस करेंगे और उसी के हिसाब से आगे बढ़ेंगे.

प्लेइंग-11 को लेकर रोहित शर्मा ने जवाब दिया कि जो 15 खिलाड़ी यहां आए हैं, वह बेहतर प्रदर्शन करते हैं इसलिए हमारे साथ हैं. पिच को देखकर फैसला लिया जाएगा कि क्या बेस्ट प्लेइंग-11 होगी. दिनेश कार्तिक को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्होंने हाल ही में बेहतर प्रदर्शन किया है, ऐसे में उनका टीम में एक अहम रोल है.

विराट कोहली द्वारा किए गए मेंटल हेल्थ को लेकर खुलासे पर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि कोरोना के बाद चीज़ें काफी तरह से बदल गई थीं, हर प्लेयर के लिए यह मुश्किल वक्त था. क्योंकि आपको लंबे वक्त तक बायो-बबल में रहना था, टीम में भी इन चीज़ों पर बात होती है. रोहित ने कहा कि विराट कोहली नेट्स में काफी बेहतर लग रहे हैं और वह ब्रेक के बाद लौटे हैं तो एक फ्रेशनस भी है.