कोलंबो:
एशिया कप में शनिवार को खेले गए सुपर फोर के दूसरे मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 21 रनों से हरा दिया है. 258 रनों के लक्ष्य को हासिल करने मैदान में उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम 48.1 ओवर में 236 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस हार के साथ ही बांग्लादेश के लिए फाइनल में पहुंचने की राह बेहद मुश्किल हो गई है. वनडे फॉर्मेट में श्रीलंका की यह 13वीं जीत है. बांग्लादेश के बेहतरीन बल्लेबाज तौहीद हृदय ने श्रीलंकाई गेंदबाजों का बहादुरी से सामना किया और 97 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली. लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम की आखिरी उम्मीद भी टूट गई. श्रीलंका के लिए कप्तान शनाका, पथिराना और तिक्शिना ने 3-3 विकेट साझा किए।

सदीरा समाराविक्रमा की 93 रनों की शानदार पारी के दम पर श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप सुपर फोर मैच में बीच के ओवरों में लगातार विकेट खोने के बावजूद नौ विकेट पर 257 रन बनाए. समरविक्रमा ने 72 गेंदों की अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए। इस दौरान उन्होंने कप्तान दासुन शनाका (24) के साथ छठे विकेट के लिए 60 रन की पार्टनरशिप की. उनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज टिककर बल्लेबाजी नहीं कर सका.

कुसल मेंडिस (50) और पथुम निसांका (40) ने दूसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की लेकिन इसके लिए 117 गेंदों का सामना करना पड़ा. मेंडिस ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 73 गेंदों में छह चौके और एक छक्का लगाया, जबकि निसांका ने 60 गेंदों की पारी में पांच चौके लगाए. बांग्लादेश के स्पिनरों ने रनों पर अंकुश लगाया और 23 ओवरों में 89 रन दिए जबकि तेज गेंदबाजों ने आपस में आठ विकेट बांटे। इसमें हसन महमूद और तस्कीन अहमद को तीन-तीन जबकि शरीफुल इस्लाम को दो सफलताएं मिलीं.