मुल्तान:
एशिया कप के पहले मैच में बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद के शतकों की बदौलत पाकिस्तान टीम ने नेपाल को जीत के लिए 343 रनों का लक्ष्य दिया.

मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2023 के उद्घाटन मैच में पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

पाकिस्तान की ओर से फखर जमान और इमामुल हक ने पारी की शुरुआत की जिसके बाद पाकिस्तान टीम का पहला विकेट 5.3 ओवर में 21 रन पर गिरा जब फखर जमान 14 रन पर कैच आउट हो गए। अगले ओवर की पहली गेंद पर पाकिस्तान का दूसरा विकेट 25 रन पर गिरा जब इमाम-उल-हक 5 रन पर रन आउट हो गए.

कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 86 रनों की साझेदारी कर टीम को सहारा दिया. हालांकि 111 के कुल स्कोर पर 44 रन बनाकर मोहम्मद रिजवान रन आउट हो गए.

आगा सलमान 5 रन बनाकर मेहमान बने और 124 के कुल स्कोर पर नेपाल के अनुभवी गेंदबाज संदीप लामिचने की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में कैच आउट हो गए।

बाबर आजम का साथ देने इफ्तिखार अहमद आए और दोनों ने 131 गेंदों पर 214 रनों की साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. बाबर आजम ने अपने करियर का 19वां शतक पूरा किया और आखिरी ओवर में 151 रन बनाकर आउट हुए. उनकी पारी में 14 चौके और 4 छक्के शामिल रहे.

वहीं इफ्तिखार अहमद ने अपने करियर का पहला शतक लगाया और 71 गेंदों पर 109 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के लगाए.

पाकिस्तान की टीम निर्धारित पचास ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 342 रन ही बना पाई. नेपाल की ओर से सोमपाल कामी ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया जबकि किरण केसी और संदीप लामिचने ने एक-एक विकेट लिया.