अहमदाबाद। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया है। दूसरी पारी में अश्विन ने जोफ्रा आर्चर का विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट का कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही यह कारनामा करने वाले अश्विन चौथे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले यह कीर्तिमान अनिल कुंबले, कपिल देव और हरभजन सिंह ने अपने नाम किया था। ऐसे में अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम अश्विन के लिए काफी सौभाग्यशाली साबित हुआ है।

अश्विन ने 400 टेस्ट विकेट महज 77 टेस्ट मैच में हासिल कर लिए हैं। इसके साथ ही अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 400 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। अश्निन से पहले श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने महज 72 मैच में 400 विकेट लेने का कीर्तिमान अपने नाम किया था। अश्विन ने पहली पारी में 3 विकेट में अपने नाम किया था। बता दें कि अश्विन ना सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। अश्निन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक भी हैं।

400 या उससे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

अनिल कुंबले, 132 मैच में 619 विकेट

कपिल देव, 131 मैच में 434 विकेट

हरभजन सिंह, 103 मैच, 417 विकेट

आर अश्निन, 77 मैच, 400 विकेट