खेल

बाबर, रिज़वान और शाहीन पर फ़िदा हैं अश्विन

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिये 2021 का साल बेहद शानदार गुजरा है। इंग्लैंड की दूसरे दर्जे की टीम के हाथों क्लीन स्वीप होने के बाद यूएई में खेले गये टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल तक पहुंचने का सफर काफी यादगार रहा। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इस साल कई सारी अटकलों के बावजूद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम किये। पाकिस्तान की टीम के हेड कोच ने टी20 विश्वकप से पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया और फिर पाकिस्तान के घर पर सीमित ओवर्स की सीरीज खेलने आ रही न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम ने दौरे पर आने से इंकार कर दिया, लेकिन पाकिस्तान की टीम ने अपना हौंसला नहीं छोड़ा और विश्वकप में अपने शानदार प्रदर्शन के जरिये सभी को जवाब दिया।

इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ट्विटर पर एक सवाल जवाब सेशन में मौजूदा समय के अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के बारे में बात की और बताया कि पाकिस्तान के 3 खिलाड़ियों का नाम लिया है। अश्विन ने बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी को मौजूदा समय के अपने पसंदीदा पाकिस्तानी खिलाड़ियों के तौर पर चुना।

अश्विन ने कहा,’मैं हमेशा से ही मोहम्मद रिजवान को फॉलो करता आया हूं और काफी समय से उनकी बल्लेबाजी को लेकर बात करता आ रहा हूं। वह अपनी बल्लेबाजी में जिस तरह की क्वालिटी लेकर आते हैं और अहम पारियां खेलते हैं उन्हें बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे अलग बनाती है।बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह से शतक लगाया वह शानदार रहा। इन दोनों के अलावा शाहीन शाह अफरीदी सही मायने में टैलेंटेड गेंदबाज हैं। पाकिस्तान के पास हमेशा से ही अच्छे गेंदबाज रहे हैं और अब टैलेंटेड खिलाड़ियों की भरमार हो गई है।’

गौरतलब है कि अश्विन की ओर से चुने गये यह खिलाड़ी किसी के लिये हैरानी नहीं हैं क्योंकि कप्तान बाबर आजम ने अपने खेल में बदलाव करते हुए अपने स्तर को बढ़ा दिया है और दुनिया के नंबर वनडे, नंबर 3 टी20 बल्लेबाज बन गये हैं। बाबर टी20 विश्वकप में डेब्यू करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने, जिन्होंने 6 मैचों में 4 अर्धशतकीय पारियां खेलकर 303 रन बनाये और वनडे प्रारूप की 6 पारियों में 405 रन बनाये।

वहीं दूसरी ओर मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान क्रिकेट के नये सितारे बनकर उभरे हैं, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट की 26 पारियों में 73.66 की औसत से 1326 रन बनाये। रिजवान ने 119 टी20 चौके और सबसे ज्यादा 42 छक्के लगाये। विराट कोहली के बाद सिर्फ रिजवान ही टी20 क्रिकेट में 51.21 की औसत से रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं।

आपको बता दें कि टी20 विश्वकप में पाकिस्तान की टीम ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी जिसमें बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी ने अहम भूमिका निभाई थी। जहां पर शाहीन अफरीदी ने भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को सस्ते में पवेलियन लौटाया तो वहीं पर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 152 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी।

Share

हाल की खबर

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024