फहीम सिद्दीकी

फ़तेहपुर बाराबंकी। 10 मोहर्रम को निकलने वाला कस्बे का ऐतिहासिक आशूरा का जुलूस पूरी शान ओ शौकत से निकाला गया। यह जुलूस बड़ा इमामबाड़ा महल से उठ कर अपने तय रास्ते महावीर मार्ग और सराय की बाज़ार से होता हुआ स्थानीय कर्बला पहुंचा। स्थानीय अंजुमन अब्बासिया ने नौहाखानी और सीनाजनी करते हुए रास्ता तय किया। इस मौके पर स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किये एवं नगर पंचायत द्वारा कर्बला तक रास्ते की साफ सफाई करवाई गई।

जुलूस के पूर्व बड़ा इमामबाड़ा महल में सुबह 7:00 बजे बजे कदीमी मजलिस हुई, इस मजलिस को मौलाना फैसल ने ख़िताब फरमाया। अंत में बड़ा इमामबाड़ा ट्रस्ट के मुतवल्ली सैयद हसन इब्राहिम काजमी ने सभी का शुक्रिया अदा किया। जुलूस मे काफी संख्या मे कस्बे के समाजसेवी उपस्थित रहे। मुख्यरूप अधिवक्ता योगेंद्र श्रीवास्तव बल्लू,शाकिर बहलीमी,जावेद अख्तर,एवं आफताब आलम उपस्थित रहे।