टीम इंस्टेंटखबर
तालिबान द्वारा सत्ता पलट के बाद अफ़ग़ानिस्तान को बुरे हाल में छोड़कर भागने वाले राष्ट्रपति अशरफ गनी इस वक़्त UAE में पनाह लिए हुए हैं. यूएई के विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि यूएई ने मानवीय आधार पर राष्ट्रपति अशरफ गनी को पनाह दी है .

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति गनी ने रविवार को अरबों डॉलर की करेंसी के साथ देश छोड़ दिया था. पहले बताया जा रहा था कि वह ताजिकिस्तान पहुंच गए हैं, लेकिन वहां पर उनकी फ्लाइट लैंड नहीं हो सकी. फिर पता चला वह ओमान में हैं मगर अब उनके UAE होने की बात सामने आयी है.

अशरफ गनी ने देश छोड़ने का कारण बताते हुए कहा कि वह अफ़ग़ानिस्तान में रक्तपात नहीं चाहते थे मगर अफगानिस्तान के नागरिक उनके बारे अलग ही राय रख रहे हैं, उनके मुताबिक अशरफ गनी ने देश के लोगों के साथ धोखेबाज़ी की और लुटेरों की तरह माल लूटकर फरार हो गए.