जयपुर:
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि जो लोग राम मंदिर की राजनीति के लिए हिंदू बने उनका हिंदू धर्म से कोई लेना-देना नहीं. जालौर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “राजस्थान में बीमा गायों का भी हुआ है, इलाज भी मुफ्त है. इंसानों के लिए दवा मुफ्त है तो जानवरों के लिए भी. काम तो हम सब कर रहे हैं, लेकिन फिर भी हम वोट की बात नहीं करते। ये लोग उनके नाम पर वोट की बात करेंगे, वो धर्म के नाम पर वोट की बात करेंगे।

अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी लोगों को धर्म के नाम पर लड़ाने का काम करती है. गहलोत ने कहा, ‘हिंदू धर्म में हमारी उनसे ज्यादा आस्था है। कुछ लोग राम मंदिर की राजनीति के लिए हिंदू बन गए। ऐसे लोगों का हिंदू धर्म से कोई लेना-देना नहीं है।

राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं। कांग्रेस की नजर एक बार फिर सत्ता में वापसी पर है. दूसरी तरफ बीजेपी भी पूरी ताकत झोंक रही है. विधानसभा चुनाव के बारे में बात करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में हिंदुत्व को एजेंडा नहीं बनने दिया जाएगा.